ईंट-भट्टों को बंद करने के आदेश का विरोध

[Brick Kiln Database - Related News]

जिले के कीर खेड़ा व आसपास के क्षेत्र में ईंट-भट्टों को बंद करने के आदेश के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने मुख्य सचेतक व मांडल विधायक कालू लाल गुर्जर से मुलाकात की। उन्होंने कलेक्टर के नाम गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। इसमें आदेश वापस लेकर राहत देने की मांग की। ग्रामीण लक्ष्मण कीर ने कहा कि ग्राम कीर खेड़ा में प्रोसेस हाउस व फैक्ट्रियों के कैमिकल वाले पानी से जमीन बंजर हो गई। इसके कारण हमारी खेती बर्बाद हो गई। उसके बाद हमने आजीविका के लिए ईंट-भट्टे लगाये थे, जिससे हमारा गुजर-बसर हो रहा था, लेकिन कुछ माह पूर्व ही हमें ईट-भट्टे बंद करने का आदेश मिले थे। ऐसा होने पर हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा। वहीं मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर ने कहा कि इस बारे में जिला कलेक्टर व एसडीएम से बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इनके प्रदूषण की जांच कराई जाएगी और अगर इनसे ज्यादा प्रदुषण नहीं होता है तो इन्हें चालू रखा जाएगा।